*अचलपुर फातेमा कॉन्वेंट हाय स्कूल में उमर मोहम्मद खान की शानदार सफलता,*
*उमर मोहम्मद खान ने हासिल किए 90,20फिसद अंक*
अचलपुर, अमरावती महाराष्ट्र संवाददाता सैयद गनी
की खास रिपोर्ट
दिनांक 16मई 2025
अचलपुर फातेमा कॉन्वेंट हाय स्कूल के विधार्थि उमर मोहम्मद खान बाजीगुर रहमान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा मे 90,20,फिसद अंक के साथ विजेता प्राप्त किया है उमर मोहम्मद खान की इस सफलता पर परीवार व शाला के शिक्षको,और श्रेत्र के लोगों के भितर में हर्ष का वातावरण बना हुआ है उमर मोहम्मद खान भविष्य में अपना कुछ बड़ा से बड़ा केरीयर बनाना चाहता है महेनत व लग्न से शिक्षा ग्रहण कर माता पिता शाला शिक्षक समेत अचलपूर शहर का नाम रोशन कर दिखाया है उचित सफलता प्राप्त होने पर शहर के समाजिक कार्यकर्ता व समर्थकों गणमान्य नागरिकों द्वारा शानदार सत्कार अभिनंदन समारोहों किया जा रहा है 2024, में परीक्षा 2025, में प्रणाम महाराष्ट्र दसवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त होने का उमर मोहम्मद खान यह श्रेय अपने माता-पिता को देता है अचलपूर फातेमा कॉन्वेंट हाय स्कूल के मुख्याध्यापक द्वारा उमेर मोहम्मद खान को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी होंसला अफजाई कीऔर माता पिता के शिक्षण संस्कारों ने उनको यह मुकाम दिलवाया है उस की इस सफलता पर परीवार समेत चारों ओर से माता-पिता को बधाई दी जा रही है
बता दे की उमर मोहम्मद खान ने 14साल कि उम्र में 2022/2023, में जिलास्तरीय शाला फुटबॉल स्पर्धा के खेल में भी शानदार प्रदर्शन कर विजयता हासिल की थी इस ख़ुशी के मोके पर परिजनो,अमन ग्रुप अचलपूर व दोस्तों शहर के समाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों द्वारा शानदार सत्कार अभिनंदन किया गया है
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट



Post a Comment