स्वर्गीय डॉ डी.एन. गुप्ता की पौत्री अविशि गुप्ता ने NEET 2022 में 99.53 प्रतिशतता स्कोर प्राप्त कर गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया

 डा एस के गुप्ता भदौरा गाजीपुर

 


उत्तर प्रदेश में जिला गाजीपुर के अंतर्गत स्थित भदौरा के स्वर्गीय डॉ डी.एन. गुप्ता की पौत्री अविशि गुप्ता ने NEET 2022 में 99.53 प्रतिशतता स्कोर प्राप्त कर गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया।अविशि गुप्ता शुरू से, नई दिल्ली स्थित सैम इंटरनेशनल स्कूल मे कक्षा 6 से 12 तक टॉपर रही हैं।


कक्षा दसवी में 98 प्रतिशत एव   बारहवीं में 97.3 प्रतिशत प्राप्त कर उन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया हैं। अविशि गुप्ता के पिता दिल्ली मे विख्यात चिकित्सक के रूप मे जाने जाते है। खुशी जाहिर करते हुए डॉ गुप्ता ने बताया की यह बेटी हमारे परिवार की 11वी डाॅक्टर बनने जा रही है। 

 




पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक ओम प्रकाश सिंह तथा आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति  बिहार झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर कमल कुमार कश्यप ने दूरभाष पर अविशि की सफलता की बधाई देते हुए एक सफल एवं इमान्दार  डॉक्टर बनने की आशा व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post