निधि फार्मा मेडिकल स्टोर का हुआ उद्घाटन
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र "बागी" मीरजापुर
मीरजापुर शहर के बसही दूधनाथ चौराहे के पास निधि फार्मा मेडिकल स्टोर का उद्घाटन जिले के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजय मुसद्दी के कर कमलों के द्वारा फीता काट कर किया गया , उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. एस. के.मुसद्दी ने कहा कि इस जगह मेडिकल स्टोर खुलने से मरीजो को सुविधा मिलेगी , वार्ड के लोकप्रिय सभासद राजकुमार दुबे ने कहा कि पहले मरीजो को दवा लेने दूर जाना पड़ता था सियाराम निषाद दवा ब्यवसाय से बहुत दिनों से जुड़े है इनके अनुभव का लाभ लोगो को मिलेगा , अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने अपने फार्मासिस्ट साथी सियाराम निषाद से मिल कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि दवा की दुकान फार्मासिस्ट के हाथों सुरक्षित है उनके द्वारा दवा की ठीक से रख रखाव की जाती है , असोसिएशन के जिला अध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला ने कहा कि उनका एसोसिएशन फार्मासिस्ट बन्धुओ के साथ खड़ा है किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर वह स्वयं उपस्थित होकर समस्या का निराकरण करते है आज समय की मांग है कि जहाँ दवा हो वहाँ फार्मासिस्ट होना चाहिए उद्घाटन समारोह में नगर विधायक के सुपुत्र पं. चित्रसेन मिश्र ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रेश शुक्ला , अखिलेश मिश्र , रिशु दुबे , क्षेत्र के लोकप्रिय सभासद राजकुमार दुबे ,राजू प्रजापति उपस्थित रहे ।



Post a Comment