शारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले कर लें ये 5 काम

 अवधेश मिश्रा जौनपुर



 सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान मां दुर्गा पृथ्वी पर रहकर अपने भक्तों को हर कष्ट हर कर अपनी कृपा बरसाती है। मां के आगमन की तैयारी अधिकतर घरों में तेजी से चल रही है। अगर इस बार आप भी मां दुर्गा की मूर्ति या फिर घट स्थापना कर रहे हैं, तो नवरात्र शुरू होने से पहले इन कामों को जरूर निपटा लें।

घर का कोना-कोना कर लें साफ

नवरात्र शुरू होने से पहले घर के एक-एक कोने की ठीक ढंग से सफाई जरूर कर लें। माना जाता है कि जो घर में कूड़ा, मकड़ी का जाला आदि गंदगी फैली होती है वहीं पर मां दुर्गा वास नहीं करती हैं। इसलिए पूरे घर को साफ कर लें।

पूरे घर में छिड़के गंगाजल

नवरात्र शुरू होने से पहले पूरे घर को पवित्र जरूर कर लें। इसके लिए फूल या फिर आम के पत्ते की मदद से पूरे घर में गंगाजल जरूर छिड़क दें।

मुख्य द्वार में बनाएं स्वास्तिक चिन्ह

स्वस्तिक चिन्ह को काफी शुभ माना जाता है। इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले या फिर नवरात्र के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मुख्य द्वार में स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

इस तरह की चीजें दें हटा

नवरात्र के दौरान तन मन से शुद्ध होकर मां दुर्गा और उनके रूपों की आराधना की जाती है। इसलिए तामसिक भोजन यानी लहसुन, प्याज के साथ-साथ मांसाहारी चीजें हटा दें। इसके साथ ही शराब आदि भी हटाकर सात्विक भोजन करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post