अचलपुर शहर के हजरत दूल्हा शाह रहमान गाजी की रस्में मांगनी शांतिपूर्ण मनाई गई

अचलपुर शहर के हजरत दूल्हा शाह रहमान गाजी की रस्में मांगनी शांतिपूर्ण मनाई गई

 आइडियल इंडिया न्यूज़

 सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र 






 

आज सोमवार दिनांक 12 सेप्टेंबर 2022 को शाम 5:00 बजे से रात 7:00 बजे तक अचलपुर दरगाह शरीफ में दुल्हा शाह रहमान गाजी की रस्में मांगनी मनाई गई हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रस्में मांगनी हर्षउल्लास के साथ मनाई गई, इस अवसर पर बाहर गांव से आने वालों की तादाद ज्यादा थी जो अपनी मन्नतें मुरादे लेकर दुल्हा शाह रहमान गाजी की नगरी में आते हैं जिनकी मुरादे पूरी हो जाती है तो वह शहंशाह के चाहने वालों को गरीब मिस्कीन लोगों को पान बीड़ा और खिचड़ी तबर्रुक का वितरण किया जाता है सफर की उर्दू 14 तारीख को रस्मे मंगनी अदा की जाती है उसके 25 दिन बाद ईद मिलादुन्नबी में उर्स शरीफ का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग कई राज्यों से उनके श्रद्धालु जियारत के लिए आते हैं, इस रस्में मांगनी के अवसर परअचलपुर स्थानीय नागरिकों की ओर से संदल का कभी आयोजन किया जाता है, जिसमें उनके चाहने वाले श्रद्धालु भी शामिल होते हैं, यह कार्यक्रम अचलपुर शहर के दुल्हा शाह रहमान गाजी रहमतुल्ला अलेह की दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, अब्दुल कामरान, उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक और खादिम रिजवान पहलवान अंसार फुलारी अन्य लोगों की अध्यक्षता में किया जाता है, हजरत दूल्हा शाह रहमान गाजी की रस्में मांगनी में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल थे, इस अवसर पर अचलपुर पुलिस प्रशासन का बंदोबस्त और सहयोग रहता है ता के शहर में अमन और शांति के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post