विभाग के आलाधिकारियों को गुमराह कर एक ही थाने पर 6 वर्षो से डटा हुआ है एक पुलिस कर्मी

,


जौनपुर 



 शाहगंज थाना पर तैनात कांस्टेबल मुंशी दिनेश सिंह पीएनओ न. 952252188 की तैनाती दिनांक 24/11/2016 में खुटहन थाना से शाहगंज थाना हुई थी, जो शाहगंज थाना में कार्य के दौरान ही दिनांक 12/12/2018 में हेड कांस्टेबल बनाए गए। जिन्हें कांस्टेबल मुंशी के पद पर कार्य करते दो वर्ष हो गए। बताते चले की शाहगंज थाने पर कार्य के दौरान ही किन्हीं कारणों से 2021 जनवरी को लाइन हाज़िर किया गया था। किन्तु दिनांक 23/03/2021 को पुनः मात्र दो माह बाद ही शाहगंज की चौकी बीबीगंज में तैनात किया गया लेकिन हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह चौकी बीबीगंज में कार्य न कर शाहगंज थाने में कार्य करते हुए यथावत डटे हुए हैं। जिन्हें शाहगंज थाना में कार्य करते लगभग 6 वर्ष हो चुके हैं जबकि पुलिस विभाग में तीन साल में गैर थाना स्थानांतरण का नियम होता है आखिर किसकी कृपा दृष्टि से दिनेश सिंह 6 वर्षो से एक ही थाने पर तैनात हैं जो जांच का विषय हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post