प्रदेश के 6 और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी।*

 *हरिओम सिंह स्वराज

लखनऊ*

*प्रदेश के 6 और जिलों में मेडिकल कॉलेज  खोलने की तैयारी।*



केंद्र ने वीजीएफ स्कीम के तहत दी सैद्धांतिक सहमति।

मेडिकल कॉलेज खोलने में आएगा करीब 1525 करोड़ का खर्च।

सब्सिडी का करीब 1012 करोड़ देगी केंद्र सरकार।

एक कॉलेज की औसतन 160 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी केंद्र सरकार।

महोबा, मैनपुरी, बागपत, हमीरपुर, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज खुलने की प्रक्रिया शुरू।


Post a Comment

Previous Post Next Post