वाराणसी
Jaychand Patrakar
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के समीप नरिया रोड स्थित जैन धर्मशाला में सालों से रह रहे छात्रों को निकालने को लेकर शुक्रवार को हंगामा हो गया। छात्रों का आरोप है कि धर्मशाला के प्रबंधन से जुड़े लोग के कहने पर पुलिस उनके कमरों में घुसी और जबर्दस्ती उन्हे थाने लाया गया। जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने बुलाया गया है।
जैन धर्मशाला के कुछ कमरों में कई सालों से छात्र रहे रहे हैं। इनमें कई बीएचयू के छात्र हैं। धर्मशाला प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि वह छात्रों से कमरा खाली करने के लिए काफी समय से कह रहे हैं। इस मामले में उनकी ओर से कई बार थाने में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।
शुक्रवार को प्रबंधन और छात्रों में विवाद हुआ। इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत कर दी। थाना प्रभारी लंका और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। छात्रों के पास ऐसे कोई कागजात नही है कि वह वहां कमरों में रह सके। कब्जा किया गया है। बातचीत के जरिए कमरे खाली कराए जाएंगे।
उधर, छात्रों का कहना है कि पुलिस ने कमरों में घुसकर उनके साथ मारपीट की। जबर्दस्ती उनका सामान फेंका गया और पकड़ कर थाने लाया गया। थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई लेकिन छात्र कमरे छोड़ने को तैयार नही थे। वह प्रबंधन की भूमिका पर ही संदेह जता रहे थे।

Post a Comment