*बच्चा चोर की अफवाहो पर हलकान रही पुलिस एवं ग्रामीण*
रमेश कुमार आइडियल इंडिया न्यूज़ रुदौली अयोध्या
सोहावल -अयोध्या
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र सहजौरा कैथानी बाग मे सोमवार को आई मंदबुद्धि की महिला से स्थानीय ग्रामीण महिलाओ मे बच्चा चोरी की अफवाह ने हडकंप मचा दिया। बडागांव निवासी विजय यादव के प्रयास से मामला सुलझ ही था। इसी बीच मंगलवार की शाम सहजौरा मे चार अज्ञात लोगो को देख गांव मे बच्चा चोरी होने की गुहार ने हंगामा मचा दिया जान बचाकर खेतो की ओर भागने हुए एक महिला ने देखा। उसने भी आशंका के आधार पर गुहार लगाई।
रौनाही थाना रूदौली कोतवाली क्षेत्र मीसा गौहन्ना के गांवो की भीड इकट्ठी होती देख रमेश कुमार ने थाना रौनाही प्रभारी अक्षय कुमार ने संपर्क साधा। स्थानीय पुलिस के पहुचने पर पूछताछ मे मामला अफवाह से संबधित होने का खुलासा होने पर पुलिस एवं ग्रामीणो ने राहत की सांस ली। *बच्चा चोर की अफवाहो पर हलकान रही पुलिस एवं ग्रामीण*

Post a Comment