गहरे नहर में गिरी गाय, ग्राम प्रधान के सहयोग से सुरक्षित निकाली गई बाहर -

 गहरे नहर में गिरी गाय, ग्राम प्रधान के सहयोग से सुरक्षित निकाली गई बाहर -

 







डा सूर्य बली शास्त्री मछली शहर
----------------------------------------

पवांरा जौनपुर - जनपद के तहसील मछलीशहर के थाना पवांरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत के गौहानी गांव के शारदा सहायक नहर के विरान ऐरिया (ताल में) एक गाय गिर जाने के कारण गाय की हालत काफी बिगड़ गई।शायद गाय दो तीन दिनों से गहरे नहर के गड्ढे़ में जाकर पानी में गिरी पडी़ थी जब यह सूचना ग्राम प्रधान शिवसागर पाल को मिली तो ग्राम प्रधान शिव सागर पाल ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए अपने सहयोगियों के साथ रात्रि करीब 10:30 बजे गो माता को बचाने व निकालने के लिए निकल गए और जाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। गो माता की तबियत काफी खराब हो गई थी। तभी ग्राम प्रधान ने डाक्टर को बुलवाकर गो माता को दवा व इंजेक्शन दिलवाया गया।

 



ग्राम प्रधान शिवसागर पाल ने बताया कि जहाँ पर हमारे देश में गो माता को एक माता का दर्जा दिया गया है।लोग उनकी पूजा करते है। और उनके दुग्ध को निकालकर हम लोग ग्रहण करते हैं।आज हम देख रहे है कि जब तक हमारी गो माता दूध देती है तब तक हम लोग गो माता को बडे़ ही प्रेम से उनकी सेवा करते है जैसे ही वह गो माता दूध देना बंद कर देती है वैसे ही उनको मार कर घर से भगा देते हैं। और वह बिचारी गो माता दर -दर भटकती रहती और लोगों की लाठियां खाती रहती है। ऐसी स्थिति में गो माता को घर से भगाने व गो माता को छोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर उपस्थित इन्द्रप्रकाश उपाध्याय( पप्पू) , राम जी पटेल, बृजनाथ दूबे (गोली), श्यामलाल पटेल (नेता) सुनील कुमार पटेल, श्यामसुन्दर पटेल, और मोनू पटेल इन सभी लोगों ने गो माता को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post