तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 25 लोगों की मौत

 *बड़ी खबर*

वाचस्पति इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ




*उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से  25 लोगों की मौत,*
      *दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल*........

*मिल रही जानकारी के मुताबिक ..... ये सभी तीर्थयात्री जनपद उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे अपने गांव कोरथा ......तभी साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास  पलट गई यह ट्रैक्टर ट्रॉली*
            *इस हृदयविदारक दुर्घटना  के बाद चारों तरफ मच गया कोहराम* .....…

 *हादसे की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने  घायलों को तुरंत पहुंचाया नजदीकी सीएचसी  जहां 25 लोगों को घोषित कर दिया गया मृत* ...... *गंभीर रूप से घायल अन्य तीर्थयात्रियों का चल रहा  इलाज* ........

*उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की किया घोषणा* .........

 *इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया गहरा दुख* ... *बताते चलें की दुर्घटना ग्रस्त हुए इस ट्रैक्टर में 50 से ज्यादा लोग थे सवार*.......

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए  प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश* .........

*पीएमओ की तरफ से जारी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख* ......

 *प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को दिए जायेंगे 50,000 रुपये*......

*घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काफी तेजी से चल रहा ट्रैक्टर  अनियंत्रित होकर  पानी से भरे खेत में गिर गया*.....

 *कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 25*

*सभी मृतकों के नाम*

1 - मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।
2 - केशकली पति देशराज ।

3 - किरन &/.पिता शिवनारायण।   4 - पारुल पिता रामाधर ।।
 5 - अंजली&/.रामसजीवन
6 - रामजानकी &/.छिद्दू
7 - लीलावती पति रामदुलारे
8 - गुड़िया पति संजय
9 - तारा देवी पति  टिल्लू
10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 - सान्वी पिता कल्लू
12-  शिवम पिता कल्लू
13 - नेहा पिता सुंदरलाल
14 - मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 -  रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 - जयदेवी पति शिवराम
20 - मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 - फूलमती पति स्व सियाराम
 25 - रानी पति रामशंकर

 

Post a Comment

Previous Post Next Post