अभी नहीं थमेंगे बदरा: आठ अक्तूबर तक यूपी में भारी बारिश के आसार, कई जिलों में येलो अलर्ट


अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज

विजयदशमी के दिन हुई भारी बरसात थमने वाली नहीं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है। नौ अक्तूबर से राहत मिलेगी। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के अलर्ट जारी किया है। जारी चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, बुधवार को लखनऊ में सुबह से जारी बारिश का दौर खबर लिखे जाने तक जारी रहा। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में 61.4 डिग्री बरसात रिकॉर्ड हुई है। जून से 30 सितंबर तक की बात करें तो इतनी बारिश एक दिन में कभी नहीं हुई। इस सीजन में मानसूनी बारिश भी 60 मिमी से नीचे ही दर्ज हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post