पालघर महाराष्ट्र में जली हिन्दी की मशाल

 वाचस्पति इन्डिया न्यूज़

 शिव प्रकाश पान्डेय

 नालासोपारा महाराष्ट्र



 संवाददाता पालघर।दिनांक 11.11.2022 को पालघर में हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु 'पालघर जिल्हा हिंदी साहित्य समिति' की स्थापना हुई।समिति और दांडेकर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह और कवि-सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री अभिलाष अवस्थी जी (पूर्व कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखर समाज सेवी आदरणीय श्री सुधीर दांडेकर जी ने की।
दीप प्रज्ज्वलन की औपचारिकता के बाद कुमारी कृतिका अमित दुबे ने प्रार्थना गायन किया जिसके बाद समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अमित शिवकुमार दुबे जी ने अपने संबोधन में समिति के उद्देश्य से सबको परिचित कराया।विशिष्ट अतिथि के रूप में एड. श्री जी डी तिवारी जी,श्री किरण सावे जी (प्राचार्य, दांडेकर महाविद्यालय),श्री अतुल दांडेकर जी,डा. राजेन्द्र चव्हाण जी, सौ. डा. उज्ज्वला केदार काले (नगराध्यक्ष,पालघर नगर परिषद) जी और डा. संगीता ठाकुर जी,(हिंदी विभागाध्यक्ष,दांडेकर महाविद्यालय) रहे।अपने संबोधन में नगराध्यक्षा जी ने हिंदी भाषा की महत्ता और उसके संवर्धन पर जोर दिया और साथ ही समिति को नगर परिषद से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
साढ़े तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से दीपक श्रीवास्तव दीप जी ने शानदार तरीके से निभाई और अंत तक सभागृह को बाँधे रखा।जवाहर नवोदय विद्यालय,पालघर से प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज जी,अध्यापक श्री इंद्रजीत यादव,श्री आर पी विश्वकर्मा और श्री दीपक प्रसाद जी अंत तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सेवानिवृत्त वैज्ञानिक श्री प्रवीण जैन,अशोक श्रीवास्तव, पूर्व अग्निशमन दल प्रमुख श्री एस. एस. तिवारी, आई टी क्षेत्र से मनीष श्रीवास्तव, विहिप से श्री मुकेश दुबे,स्पोर्ट्स से श्री ललित शुक्ला जी,बच्चा ठाकुर,शैलेश ठाकुर,सेवानिवृत्त अध्यापक श्री हरिशचंद्र मिश्रा के साथ ही मिडिया से श्री राम प्रकाश निराला जी,श्री नंदकुमार  दुबे जी,श्री ओम प्रकाश द्विवेदी जी,श्री संजय सिंह ठाकुर जी और नीता चौरे जी की उपस्थिति रही।समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री अमित शिवकुमार दुबे और महासचिव सौ. रेनू ललित शुक्ला की ओर से सभी गणमान्य जनों का शाल व पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।समिति के संस्थापक व अध्यक्ष की माता जी भी उपस्थित रहीं।महासचिव सौ. रेनू शुक्ला व मुख्य अतिथि श्री अभिलाष अवस्थी जी के द्वारा मंच पर बैठाकर उनका शाल व पुष्प-गुच्छ देकर विशेष सम्मान किया गया।
श्री दीपक श्रीवास्तव जी के शानदार संचालन में कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से सभागृह को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया।कवियों में एक ओर जहाँ अवधेश विश्वकर्मा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार,एड. नयन जैन,नवरत्न मिश्रा, अध्यापक दीपक प्रसाद, आनंद पाण्डेय केवल,प्रभुनाथ चतुर्वेदी,पत्रकार रवि राज यादव,शुभांकर झा,श्री शेखर तिवारी जी,काव्यसृजन साहित्यिक सामाजिक संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवप्रकाश जमदग्नि पुरी जी,श्री अमित शिवकुमार दुबे जी और स्वयं दीपक श्रीवास्तव दीप जी थे वहीं दूसरी ओर कवयित्रियों में समिति की महासचिव सौ. रेनू शुक्ला जी,डा. वर्षा सिंह जी,सौ. अँजलि शुक्ला जी,सौ. अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम जी के साथ ही नवोदित कवयित्री कु. उन्नति तिवारी जी ने अपनी रचनाओं से सभागृह में उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लीं।
मुख्य अतिथि श्री अभिलाष अवस्थी जी और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुधीर दांडेकर जी ने अपने अपने उद्बोधन में पालघर में हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए गठित इस संस्था को कोटि कोटि शुभकामनाएं दी और आगे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।गणमान्य व्यक्तियों ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।ज्ञात हो कि इस संस्था को पालघर जिल्हा में इस तरह की पहली संस्था होने का गौरव प्राप्त हुआ।
समिति की महासचिव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे जी द्वारा सभी को मध्यान्ह के भोजन का आमंत्रण देने के साथ ही सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post