अचलपुर टक्कर चौक परिसर से अंतर राष्ट्रीय संत महांतो एवं सभी भाविक भकतो की कलश यात्रा रैली का आयोजन ,

 अचलपुर टक्कर चौक परिसर से अंतर राष्ट्रीय संत महांतो एवं सभी भाविक भकतो की कलश यात्रा रैली का आयोजन ,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 




दिनांक 29 नवंबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे के दरमियान अचलपुर टक्कर चौक से कलश यात्रा  श्रीराम काले हनुमान मंदिर तक यह कलश यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय संत महत्तो एवं सभी भाविक भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी इसी के साथ साथ चलते शहर के नागरिक भारी संख्या में इस कलश यात्रा में महिलाएं पुरुष और बच्चों का समावेश था साथ ही साथ इस कलश यात्रा रैली के दौरान अचलपुर पोलिस प्रशासन का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था अचलपुर टक्कर चौक परिसर कलश यात्रा के दौरान साधु संतों का स्वागत किया गया  कलश यात्रा रैली के दौरान शामिल कलश यात्रियों के लिए शरबत और चाय पानी का नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया गया था


बता दें कि अचलपुर शहर के सुलतानपुरा परिसर में हवन का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय-संत महतो के नेतृत्व में किया जा रहा है

इस कलश यात्रा का कारण बाबा गाडगे महाराज इनका शाप अचलपुर शहर को मिला था उन्होंने कहा था अचलपुर का कभी भला नहीं होगा इस कारण आज कलश यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय संत महात्तो एवं सभी भाविक भक्तों की रैली का और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है  इसका उद्धार होने के लिए इसलिए मंगलवार को 2:00 के दरमियान कलश यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष महिलाएं  बच्चे सभी नागरिक उपस्थित थे, इस कलश यात्रा के दौरान अचलपुर उपविभागीय पोलीस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन थानेदार, औरQRTपोलीस कोर्स ट्रैफिक पुलिस का अचलपुर शहर के हर चौक चौराहे पर कडा बंदोबस्त लगाया गया था

Post a Comment

Previous Post Next Post