*15 वर्षों बाद शुरू हुआ अचला घाट रोड सिवर लाइन का निर्माण*
*मोहल्ले वालों ने किया खुशी का इजहार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुशील कुमार स्वामी जौनपुर
जौनपुर थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला अचला घाट रोड कि सड़क करीब 15 वर्षों से बदहाल स्थिति में रही समाजसेवी लाल बहादुर यादव नेपाली, सभासद अबूजर, पत्रकार कुमार स्वामी, एवं अन्य लोगों ने नेता, मंत्री, विधायक, सांसद, जिलाधिकारी महोदय, नगर पालिका अध्यक्ष, एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, को पत्रक ज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराया गया। बड़ी बमुश्किल इतने दिनों बाद अधिकारियों को कुछ समझ में बात आई। समाजसेवी लाल बहादुर यादव लगभग 1 माह पूर्व आमरण अनशन पर बैठे तब जाकर, सिटी मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी गण आकर के अनशन को समाप्त करवाया वादा किया का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। इसी क्रम में नमामिगंगे के अधिकारी कर्मचारी सड़क का नाप लेबल मशीनों द्वारा शुरू किया गया एवं आज से सबसे पहले पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। मोहल्ले वालों में हर्ष का विषय है इतने दिन बाद उस सड़क का भाग्य चमकेगा।


Post a Comment