मुंगराबादशाहपुर डेंगू का कहर जारी, एक और युवक की ली जान


 BrajeshPandey

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर



 स्थानीय नगर क्षेत्र मे फैले डेंगू के डंक ने एक युवक की जान ले ली। युवक बुखार से पीड़ित चल रहा था।

नगर क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड स्थित रोडवेज़ बस स्टैंड के करीब के निवासी मोहम्मद इमरान (32) पुत्र आरिफ को पिछले कुछ दिनों से हल्का हल्का बुखार आ रहा था।कल गुरुवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हे स्थानीय एक प्राइवेट हास्पिटल मे ले जाया गया।चेक अप के बाद डेंगू की पुष्टि डाक्टरों ने की ।उनका प्लेटलेट भी लगातार गिरने लगा।परिजनों द्वारा फौरन प्रयागराज के एक नर्सिंग होम मे उन्हे भर्ती कराया गया लेकिन कोई सुधार नही हुआ।इमरान को प्राईवेट विमान से दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही थी कि शुक्रवार की भोर 4 बजे उनकी मौत हो गई।गौरतलब है कि नगर क्षेत्र मे पिछले एक पखवारे से डेंगू के डंक ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।साहबगंज मुहल्ले मे एक दर्जन से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित चल रहे है।इसके अलावा नगर के अनेक मुहल्ले मे डेंगू का कहर जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post