श्रीराम कथा तैयारी की बैठक सम्पन्न, 12 से 20फरवरी तक चलेगी कथा
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कुमार गुप्ता मानीकला जौनपुर
मानी कलाॅ,। जौनपुर के श्री राम जानकी मन्दिर मानी कलाॅ के प्रांगण मे शाहगंज मे नव दिवसीय ज्ञान यज्ञ और संगीत मय भव्य श्रीराम कथा के कथा व्यास पूज्य श्री राजन जी महराज द्वारा अयोजन दिनांक 12/02/2026 से 20/02 /2026 नौ दिन तक चलेगा समय दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक शाहगंज राम लीला मैदान मे होगा कथा समिती के निकली सर्म्पक टोली कार्यक्रता मल्हनी बाजार से होते हुए रात मे मानी कलाॅ श्रीराम जानकी मन्दिर के प्रांगण मे पधारे और श्रीराम जानकी मन्दिर पुनर्निर्माण समिती के पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता व ग्राम वासियों ने कथा समिती शाहगंज से पधारे अश्विनी अग्रहरि, राम अवतार मन्टू अग्रहरि ,सुनील सेठ बागी, अजेन्द्र अग्रहरि आदि लोगो का ग्राम वासी सनातन बन्धु ने भव्य स्वागत के साथ मन्दिर प्रांगण मे भजन कीर्तन गीत (बाजी न मजिरा अर्से राजा जी गहनवा देदा रानी जी खजनवा देदा ) के धुन पर मन्दिर प्रांगण मे सभी लोग कथा का पत्रंक स्टिकर लेकर उत्साहित होकर झूम उठे और ग्राम वासी मन्दिर समिती के कुछ लोग स्वयं से फेलिक्स लगवाने और अधिक से अधिक क्षेत्रीयो तक पत्रकं पहुचाने और अधिक सख्या मे लोगो को लाने का असवाशन दिया और भव्य आयोजन किया जा रहा है अतः सभी सनातन भक्तजनों से अनरोध है कि श्रीराम चन्द्र जी की पावन कथा रुपी गंगा का अमृतपान कर पुण्य के भागी बनें

Post a Comment