अमरावती ग्रामीण पोलिस ने मध्य प्रदेश के रीवां से इरानी गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार,

 अमरावती ग्रामीण पोलिस ने मध्य प्रदेश के रीवां से इरानी गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार,

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस की सफलता,
दिल्ली क्राइम ब्रांच पोलिस का नकली परिचय पत्र भी मिला,
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 तहसील वरुड जिला अमरावती



रीकों से लोगों को लूटने वाले ईरानी गैंग के एक सदस्य को अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने एक युवक को मध्य प्रदेश के रीवा से गिरफ्तार, करने में सफलता प्राप्त की है, आरोपी बीड़ जिले  का रहने वाला नाम हसन अली उर्फ खुराक, आजम अली ईरानी व्हाय 32 वर्ष झांसी की रानी मोहल्ला शिवाजी नगर परही वेजगांव जिला बीड़, गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से दिल्ली क्राइम ब्रांच पोलिस का नकली परिचय पत्र भी प्राप्त हुआ साथ ही एक मोटरसाइकिल एक मोबाइल सहित 14 हजार 800 सौ रुपए का माल बरामद किया गया, आगे की कार्रवाई के लिए वरुड पोलिस के सुपुर्द किया गया,वरुड पोलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम झोलंबा में रहने वाले वूद्ध सुभाष बदरे 30 सितंबर, को वरुड से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान तीन से चार बाइक सवार व्यक्तियों ने उनसे कहा कि हम दिल्ली क्राइम ब्रांच से है आगे हत्या हुई है और लूटमार शुरू है, ऐसा झूठ कह कर  मूल्यवान  गहने  निकालने को कहा फिर 5 ग्राम सोने की अंगूठी निकाल ली और वहां से फरार हो गए  इस शिकायत के आधार पर वरुड पोलिस ने अपराध दर्ज किया था, 

 


 

मामले की गंभीरता से देखते हुए अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की पोलीस ने तहकीकात शुरू की  जिसके बाद कुछ सुराग मिले पिछले एक माह से पोलिस आरोपी की तलाश में थी, अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पोलिस ने काफी तेज रफ्तार से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम 5:00 बजे के  दरमियांन पहुंच कर मध्य प्रदेश के रीवां के स्थानीय पोलिस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की जिस के बाद आरोपी हसन अली उर्फ  खुराक आजम अली 32 वर्ष को /ईरानी /मोहल्ला शिवाजी नगर परही से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

, यह  कार्यवाही माननीय पोलिस अधीक्षक श्री अविनाश बारगल, माननीय अपार पोलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव इनके मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण, पोलिस निरीक्षक श्री तपन कोल्हे, नेतृत्व में पोलिस उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, पोलिस अमलदार संतोष मुंदाने, रविंद्र बावने, दीपक सोनालेकर, पंकज फाटे, दिनेश कनौजिया, चालक कमलेश पाचपोर, ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया, आगे की कार्यवाही  वरुड,पोलिस स्टेशन की पोलिस कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post