*डेगूं का कहर, महिला शिक्षक ने तोड़ा दम,*

 *डेगूं का कहर, महिला शिक्षक ने तोड़ा दम,*

अवधेश मिश्र
            *जौनपुर।

 डेगू का कहर बढ़ता जा रहा है जहां प्रतिदिन इससे पीड़ितों की मौत हो रही है वहीं प्रषासन इस पर लीपापोती करता नजर आ रहा है। केराकत क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक और मरीज कविता यादव की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान भोर में मौत हो गई।

 


          35 वर्षीया कविता यादव केराकत के अमिहित इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं। कटहरी गांव की रहने वाली कविता को बुखार आने पर वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। बुधवार को तड़के उनका निधन हो गया।
         उनके भाई केराकत बार के अधिवक्ता प्रियदर्शी यादव ने बताया कि उनके लीवर में घाव हो गया था और सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। अधिवक्ता के बहन के निधन पर केराकत बार एसोसिएशन के साथी अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
        उधर मृतका का कालेज भी शोक सभा के बाद बंद कर दिया गया। साथी अध्यापकों ने मृतका के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कविता के पिता धर्मजीत यादव केराकत तहसील में संग्रह अमीन हैं। उसके एक लड़का और दो लड़कियां हैं। बड़ा लड़का 9वीं कक्षा में पढ़ता है। केराकत में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है। केराकत बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनिल कुमार सोनकर गांगुली ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर स्थानीय नगर पंचायत और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ छिड़काव और साफ सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post