पीएम मोदी ने ईटानगर में 'डोनी पोलो' एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

 



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ईटानगर के होलांगी में अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे 'डोनी पोलो' एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने उड़ान ब्रोशर  लॉन्च किया है। साथ ही उन्होंने 600 मेगावाट 'कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन' को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। साल 2019 में पीएम मोदी ने होलांगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधारशिला रखी थी।

पीएम मोदी ने कहा कि आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं। जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं। साथ ही कहा कि अब 'अटकाने, लटकाने और भटकाने' का युग चला गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post