*हापुड में पहली बार फ़िल्म सिटी का सपना हुआ साकार*
वाचस्पति इंडिया न्यूज
मनीष कुमार हापुड
जनपद हापुड में मेरठ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी में राज चौहान एक्टर ने फूफा फिल्म प्रोडक्शन का रिवन काटकर किया आयोजन
आपको बता दे जनपद हापुड में पहली बार फ़िल्म सिटी का सपना हुआ साकार अब गायकों व सिंगरों को उदास होने की जरूरत नही पड़ेगी क्योकि सिंगरों को लिए सुनहरा मौका मीडिया से बात करते अनिल राघव ने बताया कि बॉलीवुड के साथ मेने देहाती फिल्मों में भी मेने काम किया है
जैसे जैसे मुझे काम मिलता है वेसे ही काम करता हु जितने भी सिंगर फिल्मों के प्रीति टेलेंटर है उन्हें हमारी तरफ से काम दिया जाएगा और आगे भी बढ़ाया जायगा हमारी तरफ से कोई शुल्क नही लिया जाएगा कोई भी फूफा फ़िल्म प्रोडक्शन में आ सकता है वही एक्टर राज चौहान ने बताया कि में मॉडल के साथ साथ एक्टर भी हु ओर मेने अपने करियर की सुरुआत दो हजार नो में की जिसके बाद पीछे मुड़कर नही देखा अब तक काफी फिल्मों में अभिनय कर चुका हूं और आगे भी करता रहूंगा



Post a Comment