कैबेज रोल

 प्रियंका गुप्ता गाजियाबाद



कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

  • एक पत्तागोभी
  • 2-3 उबले आलू
  • एक कप उबले मटर दाने
  • एक कप कटी शिमला मिर्च
  • दो कटे टमाटर
  • 8-10 लहसुन
  • एक बारीक कटा प्याज
  • एक चम्मच किसी अदरक
  • आधा चम्मच जीरा
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच शक्कर
  • दो चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक

विधि :

  • सबसे पहले पत्तागोभी के 8-10 पत्ते निकालकर इसे एक बर्तन में उबालने के लिए रख दें।
  • पानी में आधा चम्मच शक्कर डालकर पत्ते नरम होने तक इसे अच्छी तरह पकाएं।
  • जब पत्ते नरम हो जाएं, तो इन्हें गर्म पानी से निकालकर ठंडे पानी में डाल दें।
  • अब कटे टमाटर, अदरक, लहसुन और थोड़ा सा नमक डालकर सभी को मिक्सर जार में अच्छे से पीस लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर उसे मध्यम आंच पर गर्म होने दें और बाद में इसमें जीरा डाल दें।
  • अब कटी हुई बारीक प्याज, शिमला मिर्च और उबले मटर के दाने डालकर इस मिश्रण को अच्छे से पकाएं।
  • सब्जियां अच्छे से पकाने के बाद इसमें उबला आलू मैश कर डाल दें और अब सभी को अच्छे से पकने दें।
  • अंत में ठंडे पानी में रखे पत्ता गोभी के पत्तों के बीच तैयार स्टफिंग भरकर इसे रोल कर लें।
  • तैयार है गरमागरम कैबेज रोल। इन्हें टमाटर या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post