Raj Kamal Mishra
जौनपुर -
बदलापुर अंतर्गत सरोखरनपुर ग्राम स्थित राम जानकी मंदिर निकट अपने साथियों के साथ कस्बा की एक एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे कि उसी दौरान दबंग बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते की आरोपी फरार हो गए। बता दें कि बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर व सभासद की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियां चलने से बाजार में भगदड़ मच गया। गोली घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। वहीं मृतक के परिवार वालो की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है। मृतक सभासद पर बदलापुर थाने में दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है वह एक दिसम्बर 2022 को जेल से छुटा था।
बदलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी वार्ड संख्या-14 के सभासद योगेश यादव 32 वर्षीय पर बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद साथी उन्हें लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि बीती रात एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पता किया गया तो परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर गए है, जहाँ उसकी मौत हो गई। परिवार वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही। मृतक खुद बदलापुर थाने का एक हिस्ट्रीशीटर था जिसके ऊपर 2 दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। वह एक दिसम्बर को जेल से छुटा था।

Post a Comment