कोरोना जांच और टीके की सतर्कता डोज लगाने में लाएं तेजी:मुख्यमंत्री योगी

Hari Om Singh



कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए यूपी सरकार सतर्क हो गई है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना जांच को बढ़ाया जाए और टीके की सतर्कता डोज लगाने में भी तेजी लाई जाए। अभी तक 17.69 करोड़ लाेगों ने टीके की पहली, 16.88 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। दोनों डोज लगवाने वाले लोगों में से 4.48 करोड़ लोगों ने यानी 30 प्रतिशत ने सतर्कता डोज लगवाई है। ऐसे में अब इसमें तेजी लाई जाए। योगी ने बदली हुई परिस्थितयों पर सूक्ष्मता से नजर रखने और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए।अपने सरकारी आवास पर आयोजित टीम-9 की बैठक में योगी ने कहा कि कोरोना पाजिटिव लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अधिक से अधिक सैंपल भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) को फिर से सक्रिय किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र जहां बीमार-वहीं उपचार की भावना के अनुसार ग्राम प्रधान, आशा वर्कर, एएनएम, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद लेकर कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाए और उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट के साथ-साथ टीके की रणनीति सफल सिद्ध हुई है। उसी के अनुसार आगे रणनीति बनाई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post