जौनपुर में गुरूक्षेत्र प्लेसमेंट एजेंसी का भव्य उद्घाटन


Dharmendra Seth 

जौनपुर 



 शहर के रूहट्टा स्थित कुशवाहा कटरा में गुरुक्षेत्र प्लेसमेंट एजेंसी का भव्य उद्घाटन जनपद के महान शिक्षाविद् डॉ सी० डी० सिंह (प्रबंधक नेहरू बालोद्यान ग्रुप ऑफ स्कूल्स) के द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों,  बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में फीता काटकर संपन्न हुआ। उद्घाटन के पूर्व एजेंसी परिसर में विधि विधान से इष्ट देव का पूजन अर्चना करने के पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ० सी० डी० सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रमोद वाचस्पति, डॉ० आर० पी० विश्वकर्मा, आद्या प्रसाद सिंह, लाल प्रताप सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय आदि का एजेंसी के प्रोपराइटर विमलेश उपाध्याय द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि विमलेश उपाध्याय आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार इंद्रदमन उपाध्याय के सुपुत्र हैं तथा शिक्षा जगत में पिछले कई वर्षों से कार्यरत है। बताया कि गुरुक्षेत्र प्लेसमेंट एजेंसी के प्रेरणास्त्रोत शिक्षाविद्, समाजसेवी व श्रेष्ठभ्राता आलोक उपाध्याय है। तथा उक्त अवसर हमारे संकल्पो के पहले कदम है। एजेंसी द्वारा उन नए प्रतिभाओं को शिक्षण संस्थानों में शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है जिन्हें स्वयं से एंप्लॉयमेंट होने की समस्या रहती है !उन्होंने यह भी बताया कि हमारी एजेंसी पूर्ण रूप से विश्वसनीयता एवं जिम्मेदारी के साथ शिक्षकों को प्लेसमेंट और उनके असुविधा को दूर करके भारत से बेरोजगारी दूर करने का सशक्त माध्यम है। इसके पहले भी इस एजेंसी ने सैकड़ों शिक्षकों को उचित मानदेय के साथ प्लेसमेंट कराया जा चुका है। और भविष्य में इस योजना को और भी विस्तृत कर शिक्षा जगत के जगत को नई ऊंचाई दी जाएगी। इस मौके पर गुरूक्षेत्र फाउंडेशन (ट्रस्ट) के उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, अनुराग उपाध्याय, सचिव शुभम चतुर्वेदी, अनुपम उपाध्याय, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post