अलीगढ़- वैवाहिक रिश्ते की डोर महज मेकअप के लिए रुपये न देने पर टूटने की कगार पर आ गई है। यह मामला है सिविल लाइंस इलाके का है। महिला ने अलीगढ़ फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसमें उसने पति पर साज-शृंगार के लिए रुपये न देने का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा है। कोर्ट काउंसलर द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब वह एक दूसरे के साथ रहने को राजी नहीं हो रहे।फैमिली कोर्ट प्रथम में प्रचलित इस मामले में दायर अर्जी के मुताबिक दंपती की शादी 2015 में हुई थी। दोनों के पास कोई संतान नहीं है। पति निजी कंपनी में नौकरी करता है। महिला का उम्र करीब 25 वर्ष है। उसका कहना है कि उसे पति द्वारा साज-शृंगार व घर के अन्य खर्चों के लिए रुपये नहीं दिए जाते हैं। रुपये मांगने पर मारपीट तक की नौबत आ जाती है। वह अब अपने पति से तलाक चाहती है। कोर्ट काउंसलर प्रदीप सारस्वत बताते हैं कि पति और पत्नी को कोर्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। कई बार उनको समझाने का प्रयास किया गया है। लेकिन पति- पत्नी एक साथ रहने को तैयार नहीं हैं। करीब दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। अब मामले में काउंसिलिंग के लिए जनवरी माह में तिथि नियत की गई है। प्रयास यही है कि दोनों को फिर से किसी प्रकार से समझा बुझाकर एक किया जा सके।
मेकअप के लिए रुपये नहीं देता है पति, पत्नी ने मांगा तलाक
VACHASPATI INDIA NEWS
0
Tags
देश
VACHASPATI INDIA NEWS
नमस्कार, मैं Dr. Pramod Vachaspati, Vachaspati India News का संपादक और संस्थापक हूं। मेरे सहयोगी प्रमुख संपादक - संजय पांडेय सरस आजमगढ़ मो.नं 9026888395 , आप सभी की सहायता से हमारा यह न्यूज़ वेबसाइट, सभी भाषा में ऑनलाइन न्यूज़ उपलब्ध कराने वाला एक लोकप्रिय वेबसाइट बन गया है। इसी तरह अपना सहयोग देते रहें और हम आपके लिए नई-नई जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे।[Email Id:- idealvideos1@gmail.com] (Mob:- 9839874112, 9454940905)

Post a Comment