अचलपुर शहर की रहेमानिया हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज में स्नेहा सम्मेलन कार्यक्रमों का उद्घाटन समारोह
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
मा श्री अलहाज बदौद्दीन मर्चेंट साहब के हाथों भव्य स्नेहा सम्मेलन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें साथ ही साथ अचलपुर उपविभागीय अधिकारी मा श्री संदीप कुमार अप्पार, प्रमुख अतिथि के रूप में माननीय श्री डॉ शिवलिंग पटवे, उपसंचालक शिक्षण मध्य अमरावती, माननीय श्री प्रफुल्ल कचवे, शिक्षण अधिकारी मध्य अमरावती, अचलपुर उपविभागीय पोलीस अधिकारी माननीय श्री अतुल कुमार नवगिरे, अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार श्री चौहान साहब ,माननीय श्रीअब्दुल कलीम, सेवानिवृत्त गट शिक्षणा अधिकारी, माननीय श्री मोहम्मद शाहमिर खान, सैयद शौकत अली, माननीय श्री मोहम्मद अबुल हसन, माननीय श्री आदिल रशीद, माननीय श्री शमा धोराजीवाला, समस्त शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी स्नेह सम्मेलन उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित थे
अचलपुर रहेमानिया हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज स्कूल में स्नेह सम्मेलन का भव्य कार्यक्रमों मनोरंजन का आयोजन स्कूल के हेड मास्टर सैयदा चांद फातिमा, अन्य शिक्षकों के नेतृत्व में किया जा रहा है उबैद सर , खाजा सलीम सर, जाकिर सर, इमरान सर, समस्त शिक्षक व कर्मचारी की उपस्थिति द्वारा भव्य स्नेहा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा स्कूल के विद्यार्थी और उनके मां-बाप को इस कार्यक्रम के आयोजन में आमंत्रित कर बुलवाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में इस मनोरंजन कार्यक्रम को देखने के लिए पालक और परिजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा बता दें कि 26 दिसंबर सोमवार के दिन से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्नेहा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, उसके फौरन बाद दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया /रहेमानिया प्रथमिक स्कूल,/दोपहर 12:00 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के लड़कों का आयोजन किया जाएगा जिसका स्थान उस्मानिया ग्राउंड दरगाह शरीफ रोड अचलपुर में रखा गया है उसी के साथ साथ बैडमिंटन मैचेज कक्षा आठवीं क्लास से 12वीं क्लास के लड़कों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन रहेमानिया गर्ल्स ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा किया जाएगा , उसी के दूसरे दिन बाद 27 दिसंबर सुबह 11:00 से 4:00 तक लड़कियों के साथ करो निक व मनोरंजक कार्यक्रम 5वी क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, साथी क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल फाइनल लड़के 9 क्लास से 12वीं क्लास के बच्चों के बीच किया जाएगा,, 28 दिसंबर बुधवार के दिन लड़कों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पांचवी क्लास से 12वीं क्लास तक उसके बाद लड़कियों के खेल प्रोग्राम और मुकाबले बैडमिंटन मेहंदी रैली काईट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 29 दिसंबर के दिन सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आनंद मेला का आयोजन मनोरंजन 9,
क्लास से 12वीं क्लास के बच्चों के बीच आनंद मेले का आयोजन किया जाएगा, 30 दिसंबर गुरुवार के दिन 11:00 सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नातिया मुकाबले का आयोजन किया जाएगा, दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शिक्षक क्रिकेट मैच स्थल zp school के बाजू में उस्मानिया ग्राउंड दरगाह शरीफ रोड में रखा गया है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नेहा सम्मेलन के कार्यक्रमों को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम रोल रहा,, रहेमानिया प्राइमरी स्कूल और जूनियर कॉलेज के भव्य स्नेहा सम्मेलन के कार्यक्रम में छात्रा छात्राएं भारी संख्या में शामिल थे,अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा नगरी के विद्यार्थियों के माता-पिता और परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे


Post a Comment