अक्षर ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता

 भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से इस मैच में इशान किशन ने 210 और विराट कोहली ने 113 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। 

410 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। लिटन दास और शाकिब क्रीज पर मौजूद हैं। 

भारत की तरफ से इशान किशन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया, जबकि कोहली ने अपने करियर का 72वां शतक लगाया। किशन ने केवल 126 गेंद पर 23 चौके और 9 छक्कों की मदद से दोहरा शतक लगाया। वह 210 रन बनाकर आउट हुए। 



Post a Comment

Previous Post Next Post