शाहगंज- प्रदेश सरकार द्वारा चलाएं गए एंटी भू-माफिया का जिले में नहीं दिखाई दे रहा कोई असर

JavedAlam 

आबादी की बेशकीमती भूमि पर भू-माफियाओं की गढ़ी नजर, जिला प्रशासन हैं बेखबर, 

भू-माफियाओं का हौसला बुलंद आबादी की भूमि पर खरीद फरोख्त का चला गोरखधंधा। 



जौनपुर - शाहगंज की तहसील सबरहद बाजार में वाराणसी मार्ग पर लबे सड़क आबादी के नाम पर दर्ज चूना भठ्ठी की 20 डीसीमिल भूमि को एक व्यक्ति उमैरशेख पुत्र शाहबूद्दीन के नाम पर बोर्ड लगा कर उक्त गाटा संख्या 922 की चूना भठ्ठी के नाम पर दर्ज आबादी की 20 डीसीमिल बेशकीमती भूमि के खरीद फरोख्त का गोरखधंधा चल रहा है जिसकी ओर जिला प्रशासन हैं बेखबर। वही जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुखिया आदित्य योगी नाथ द्वारा प्रत्येक जिलों में भू-माफियाओं पर सख्ती के साथ कार्यवाही कर भू-माफियाओं के कब्जे से सरकारी व गैरसरकारी भूमि को मुक्त कराया जाए का फरमान जारी होने के बावजूद जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील से सटे वाराणसी मार्ग सबरहद बाजार में लबे सड़क आबादी के नाम पर दर्ज चूना भठ्ठी की 20 डीसीमिल भूमि जो हमेशा से विवादों के घेरे में रही हैं जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ खूब लाठी डंडे चटके यहां तक की थाना पुलिस से लेकर मामला कोर्ट तक भी गया, वही उक्त बेशकीमती भूमि पर अब भू-माफियाओं की गढ़ी हैं नजर। जिस पर प्लाट बिकाऊ हैं का बोर्ड चस्पा है। आखिर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी भूमि को क्यों नहीं किया जाता है चिन्हित, जिसपर ऐसे भू-माफियाओं की पड़ रही हैं नजर,।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सबरहद बाजार में चूना भठ्ठी के नाम पर दर्ज उक्त 20 डीसीमिल आबादी की बेशकीमती भूमि को कामरान अहमद उर्फ अर्फी द्वारा दबंग भू-माफियाओं के हाथ बेचा जा रहा है जहाँ खुलेआम उक्त बेशकीमती आबादी की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा प्लाट बिकाऊ हैं का बोर्ड चस्पा कराया गया है। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि चूना भठ्ठी के नाम दर्ज आबादी की बेशकीमती भूमि की खरीद फरोख्त में कही न कही भाजपा के किसी चर्चित नेता के शामिल होने की बात बताई जा रही हैं। जिसमें लेखपाल से लेकर उक्त विभाग के सम्बन्धित लोगों के शामिल होने की बात बताई जा रही हैं। उक्त आबादी पर विभाग के लोगों की मिली भगत से नाम दर्ज कराने का रचा जा रहा है षड्यंत्र। अब देखना यह है कि क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उक्त बेशकीमती भूमि को लेकर गंभीर होंगे या वह भूमि भू-माफियाओं की भेंट चढ़ जाएंगी।??

Post a Comment

Previous Post Next Post