परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सीएससी पर अप्लाई कर प्राप्त करें बीपीएल राशन कार्ड -उपायुक्त अनीश यादव।
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
रजत शर्मा एवं यशविंदर कुमार
करनाल, हरियाणा
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिले में बीपीएल कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। पीपीपी में 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले पात्र परिवार किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर अप्लाई करके अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अब राशन कार्ड के लिए किसी कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि पात्र परिवार जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड बनवा लें।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बीपीएल व एएवाई राशन कार्ड, पीपीपी के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। पात्र परिवार जब भी कॉमन सर्विस सेंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए जाएं तो वे अपना परिवार पहचान पत्र व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरुर साथ ले जाएं। राशन कार्ड के लिए ओटीपी परिवार पहचान पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर ही आएगा। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से जो प्रिंट प्राप्त होगा, वही राशन कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी अनिल कालड़ा ने बताया कि नए राशन कार्ड धारकों को 1 जनवरी से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। जो पहले बीपीएल कार्ड धारक हैं, उन्हें निरंतर राशन दिया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र परिवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीपीएल कार्ड बनवाएं।
जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हरियाणा ऑनलाईन राशन कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब पात्र परिवारों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पीपीपी के आधार पर 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले परिवारों का स्वत: ही बीपीएल राशन कार्ड बन जाएगा। पात्र परिवार को महज नजदीकी सीएससी व ई दिशा पर स्वयं जाकर अपना राशन कार्ड प्रिंट करवाना है।

Post a Comment