Naseem Ahmad Ansari
मछलीशहर ,जौनपुर
मोलनापुर गांव में गुरुवार की रात छत के रास्ते अधिवक्ता के घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व दो लाख नकद समेट ले गए। मौके पर छानबीन में मदद के लिए बुलाया गया खोजी कुत्ता भी कोई अहम सुराग नहीं दे सका। तहसील में वकालत करने वाले अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री अवनींद्र दुबे पत्नी संग गत चार दिसंबर को मुंबई गए हुए हैं।
शादी-विवाह में वीडियोग्राफी करने वाले पुत्र अंशुमान दुबे भी लग्न में गए थे। घर पर उनके वृद्ध माता-पिता व पुत्रवधू थी। भोजन करने के बाद स्वजन घर के हाल व बरामदे में सो गए। अनुमान है कि चोर पीछे से छत पर चढ़े। छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर आंगन में पहुंचे। अधिवक्ता व उनके पुत्र के कमरों की कुंडी निकालकर तथा आलमारी व बाक्स तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, चार कंगन, माथे की बिंदिया, नथिया, 12 अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, चार सोने की चेन, सात जोड़ी झुमका, चांदी की नौ जोड़ी पायल, छागल, करधन व दो लाख रुपये नकद लेकर चलते बने।

Post a Comment