पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में  दो बदमाश गिरफ्तार
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
बदलापुर,(जौनपुर)



श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर, शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर,महराजगंज व एस0ओ0जी0 जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा शातिर लुटेरे अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि शातिर वांछित लुटेरे जिन्होने महराजगंज व बदलापुर में कई छिनैती की घटना को अंजाम दिया है आज एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ आते दिखाई दिया। पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग से थानाध्यक्ष महराजगंज बाल बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी, जिससे उक्त बदमाश घायल होकर गिर पड़ा व दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया वही तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने मे सफल रहा। घायल बदमाश को  प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post