नेपाल में प्लेन क्रैश में गाजीपुर के चार युवकों की मौत


Dr. S.K. Gupta

गाजीपुर

 नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पोखरा घुमने जा रहे बरेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई।  सभी युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे। पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व ही जहाज क्रैश हो गया



चकजैनब गांव निवासी सोनू जायसवाल (28), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (23) और धरवां गांव निवासी अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) मित्र थे। बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए। सभी मित्र नेपाल के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल पर जाने के लिए सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए, लेकिन प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरते समय प्लेन क्रैश कर गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post