निकाली गई कलश यात्रा, श्री बाल योगी संजय जी महराज की कथा 3 फरवरी को* -

 *निकाली गई कलश यात्रा, बंगाली मिस्त्री ने रविन्द्रनाथ पान्डे, पांन्डेपुर, बरसठी का बनाया आकर्षक मकान श्री बाल योगी संजय जी महराज की कथा 3 फरवरी को* -

शैलेश तिवारी मडियाहूं 

 





पांडेपुर -बरसठी-जौनपुर - ग्राम सभा पांडेपुर बसहरा ब्लाक बरसठी जिला जौनपुर में पंडित रविंद्र नाथ पांडेय, सुरेंद्र नाथ पांडे मुनीम के नए आकर्षक डिजाइन दार मकान में श्री बाल योगी संजय जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मानस रत्न पद्म पुराण  प्रवक्ता द्वारा 2 फरवरी को कलश यात्रा एवं रुद्राभिषेक, 3 फरवरी को मंडप प्रवेश एवं श्री राम कथा 7 फरवरी को भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है  पंडित रविंद्र नाथ पांडे का नया मकान एक बंगाली मिस्त्री द्वारा मेन सड़क किनारे डिजाइन दार आकर्षक मकान बनाया गया है हर आदमी इस छोटे से मकान की डिजाइन कलाकृति और शैली पर चर्चा कर रहा है । कलश यात्रा में जज सिंह अन्ना सहित सैकड़ों महिलाएं एवं भक्तगणं ने भाग लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post