मड़ियाहूं पुलिस द्वारा चलाया गया नगर में सघन चेकिंग अभियान


 वाचस्पति इन्डिया न्यूज़

शैलेश तिवारी मडियाहूं

 जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह,व दर्जनों पुलिस बल के जवान के साथ मडियाहू नगर में मंगलवार की शाम सघन चेकिंग किएl

 



 


    बताते चलें कि मंगलवार की शाम वाराणसी मार्ग स्थित सदर गंज, अंग्रेजी शराब की दुकान, देसी शराब की दुकान तथा बियर के दुकानों पर , तथा सीसीटीवी कैमरे के रखरखाव , मड़ियाहूं  पुलिस द्वारा  सघन चेकिंग किया गया l दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर चलने वालों  हिदायत दी गई की बाइक पर तीन सवारी ना चले, तथा कुछ लोगों का चालान भी किया गयाl

उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह, दीवान राम मिलन सिंह, कांस्टेबल सूर्यकुमार यादव, कांस्टेबल जितेंद्र  देव पांडे,. कांस्टेबल राजन भानु,कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम पुलिस बल के जवान मौजूद रहेl

Post a Comment

Previous Post Next Post