वाचस्पति इन्डिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
कानपुर में जमीन खाली कराने के दौरान जली हुई मां बेटी की लाशें
ये जली हुई दो लाशें कानपुर में प्रेमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा की है,* परिवार एक मंदिर से जीवन-यापन करता था,
यूपी के बुलडोज़र तंत्र ने इनका घर ढ़हा दिया, परिजनो का आरोप है जिस छप्पर में ये परिवार था उसमे भी आग लगा दी, जिसमें दोनो की जलकर मौत हो गई। कितना डरावना है ये सब?

Post a Comment