जिन्होंने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया वह अपने आधार सेंटर पर जाए:-उपायुक्त अनीश यादव।

 जिला में 10 साल पुराने आधार अपडेट करने के कार्य जारी, जिन्होंने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया वह अपने आधार सेंटर पर जाए:-उपायुक्त अनीश यादव।

आइडियल इंडिया न्यूज़
रजत शर्मा एवं यशविंदर कुमार
करनाल, हरियाणा
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में 10 साल पुराने आधार अपडेट करने के कार्य आधार केंद्रों पर किया जा रहा है, जिन व्यक्तियों ने अपना आधार कार्ड अब तक अपडेट नही करवाया है वह तुरंत नजदीक आधार केंद्रों पर जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाए और सरकार की योजनाओं को लाभ उठाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया जो व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाएगा तो उसका आधार कार्ड स्वयं रदद हो जाएगा।

जिला में चल रहे आधार अपडेट करने के कार्य का आधार के यूआईडीएआई आरओ कार्यालय चंडीगढ़ से आए सहायक प्रबंधक विवेक ने गत दिवस गांव काछवा, करनाल के मुख्य डाकघर तथा लघु सचिवालय स्थित आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ऑपरेटरों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति उनकी पास आधार अपडेट करवाने के लिए आते है उनका कार्ड बिना विलम्ब के तुरंत अपडेट करे, किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना आने दें।

अटल सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक विनोद शर्मा ने  आधार धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे फोटो युक्त पहचान पत्र  जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, ई-राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल तथा रिहायसी पते के लिए पासपोर्ट, ई-राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बैक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि  के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ  अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post