दिव्या पाण्डेय को नीट पीजी में 3000 वीं रैंक प्राप्त होने पर ब्राह्मण समाज में खुशी ,दी गई बधाई

 दिव्या पाण्डेय को नीट पीजी में 3000 वीं रैंक प्राप्त होने पर ब्राह्मण समाज में खुशी ,दी गई बधाई ।


वाचस्पति इन्डिया न्यूज़

संजय पाण्डेय आजमगढ़



आजमगढ़ / नीट पीजी की परीक्षा में दिव्या पाण्डेय को ऑल इंडिया में 3000 वीं रैंक प्राप्त होने पर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद में खुशी दी गई बधाई ।
ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पाण्डेय ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सगड़ी तहसील के सहसपुरा गांव की बेटी दिव्या पाण्डेय को नीट पीजी की परीक्षा में 3000 वीं रैंक प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त किया एवं बधाई दिया ।श्री पाण्डेय ने बताया कि दिव्या पाण्डेय के इस सफलता से जनपद का नाम रोशन हुआ है । दिव्या पाण्डेय बचपन से ही मेधावी  छात्रा थी एवं उसने प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण किया और दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर मेडिकल कालेज से एम बी बी एस की पढ़ाई किया । 2020 में एम बी बी एस की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर दिव्या पाण्डेय को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था ,जिसके कारण उसे गोरखपुर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित 39 वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित भी किया  जा चुका है । सफलता के इसी क्रम में पुनः दिव्या को नीट पीजी की परीक्षा में भी आल इण्डिया में 3000 वीं रैंक प्राप्त हुईं है ,ब्राह्मण समाज दिव्या पाण्डेय के उज्जवल भविष्य कामना करता है ।
महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश में बेटियां अब परिवार में बोझ नहीं मान सम्मान का  प्रतीक बन चुकी है ।दिव्या की इस सफलता से जहां जनपद एवं समाज का नाम रोशन हुआ है वहीं हमारे समाज की  बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी । श्री त्रिपाठी ने बताया कि दिव्या पाण्डेय के पिता अरविंद पाण्डेय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में सेक्शन इंजीनियर  के पद पर कार्यरत है और उनकी माता नंदिनी पाण्डेय एक कुशल गृहिणी है तथा चाचा दिनेश पाण्डेय एक शिक्षक के पद पर कार्यरत है ।दिव्या का एक भाई आशीष पाण्डेय बी टेक तथा दूसरा  अभिषेक पाण्डेय  बी डी एस कर रहा है ।
दिव्या पाण्डेय की इस सफलता पर तारकेश्वर मिश्रा, महा मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्व देव उपाध्याय,सतीश कुमार मिश्र,बाल गोविन्द शास्त्री,रामाश्रय उपाध्याय,उमा कांत तिवारी, उपेंद्र दत्त शुक्ला,हरिराम उपाध्याय,सतीश चंद्र पाण्डेय, डी एस त्रिपाठी, ओम विजय तिवारी,अवधेश उपाध्याय, आदि ने बधाई दिया ।

             भवदीय
मनोज कुमार त्रिपाठी
    महामंत्री

Post a Comment

Previous Post Next Post