माध्यमिक स्कूलों के बच्चे अब एक साथ नहीं चला पाएंगे दो दाखिले

 *माध्यमिक स्कूलों के बच्चे अब एक साथ नहीं चला पाएंगे दो दाखिले* ...

      *इस तरह के बच्चों के खिलाफ आम बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना कर दिया है शुरू* .......


 वाचस्पति इंडिया न्यूज
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

*बताते चलें की बेसिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर अब माध्यमिक स्कूलों के छात्रों की भी होगी यूनिक आईडी .....*
       *इससे किसी भी छात्र- छात्रा की पूरी जानकारी मिल जाएगी एक क्लिक करते ही*......*इससे आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि विद्यार्थी का एक ही सत्र में दो विद्यालय में नामांकन तो नहीं है*........

*इसके अलावा उनकी उपस्थिति और शासन की ओर से मिलने वाली योजनाओं का  आसानी से मिल सकेगा लाभ*.....*कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के हर छात्र- छात्रा को नए सत्र से उपलब्ध कराया जाएगा कोड* ......

*मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों का डाटा यूपी डायस पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड* .....*उनकी सारी शैक्षिक योग्यता स्कूल आदि की जानकारी होगी पोर्टल पर*........

*इसमें सिर्फ राजकीय विद्यालय ही नहीं बल्कि एडेड और मदरसों समेत होंगे सभी स्कूल* ..... *विभागीय अधिकारियों के अनुसार आईडी ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं के मिलान में आती है गड़बड़ी* .......

  *अक्सर विद्यालयों में देखने को मिलता है कि उनकी उपस्थिति को लेकर भी असहजता की रहती है स्थिति* ....... *बच्चों को मिलने वाले दोपहर के भोजन में भी इसकी वजह से खूब हुए हैं खेल* .....*डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सुविधा के बाद भी इस तरह की हुई है स्थिति*.......

Post a Comment

Previous Post Next Post