*माफिया अतीक अहमद के साढ़ू के अवैध साम्राज्य पर बाबा का बुलडोजर चला;*
*मिट्टी में मिला दिया ३०० बीघे में बसे अहमद सिटी को*
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
*शूटर साबिर के बाद अरमान के साथ वीडियो आने पर शाइस्ता की भूमिका उमेश पाल हत्याकांड में और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है*
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई और उसके अन्य सहयोगियों द्वारा बक्सी मोड़ा इलाके में करीब ३०० बीघे की अवैध प्लॉटिंग की गई थी। आरोप है कि बिना लेआउट के यह प्लॉटिंग की गई थी. इसके अलावा इस अवैध प्लॉटिंग पर बाउंड्री भी कर दी गई थी. गुरुवार को पीडीए और प्रयागराज पुलिस ने इमरान के अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया. ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग की कीमत ५०० करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।
_»› अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के__साथ पांच लाख के इनामी शूटर अरमान का विडियो आया सामने है। इसमें अरमान को शाइस्ता के साथ देख गया है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, अरमान उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था। वीडियो में माफिया अतीक की पत्नी डोर टू डोर प्रचार में जुटी दिखाई दे रही हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का परिवार फरार है। पुलिस की कई टीमें अतीक अहमद के गुर्गों और शूटरों की तलाश कर रही है।।

Post a Comment