Hari Om Singh
अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमदर्द नगर में दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विरोध करने पर शौहर ने गीन तलाक दे दिया। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में हमदर्द नगर निवासी मुस्कान ने कहा है कि 14 अक्टूबर 2019 को जमालपुर निवासी एक युवक से निकाह हुआ था। निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक माह पहले मुस्कान को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रह रही है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत कर दी। 20 मार्च को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। सहमति न बनने पर दोनों पक्ष अपने-अपने घर को चल दिए। आरोप है कि रास्ते में आरोपी शौहर ने गाली गलौज करते हुए तीन बार तलाक बोल दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment