हमारा समाज पार्टी" उत्तर प्रदेश (पूर्वी प्रान्त) के अंतर्गत गोरखपुर (कमिशनरी) जोन के सभी पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

 

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़

कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी

वैश्य समाज की अपनी पार्टी "हमारा समाज पार्टी" उत्तर प्रदेश (पूर्वी प्रान्त) के अंतर्गत गोरखपुर (कमिशनरी) जोन के सभी पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सुचना के अनुसार आज दिनांक 2 अप्रेल,2023, दिन- रविवार को जिला गोरखपुर मे राप्तीनगर स्थित अंकुर "अतिथि भवन" मे अपने समय से सम्पन्न हुयी!





             बैठक मे गोरखपुर (कमिशनरी) जोन के अंतर्गत जिला देवरिया, जिला कुशीनगर, जिला महराजगंज तथा जिला गोरखपुर के सभी जिला अध्यक्ष व सभी जिला प्रभारी को प्रमुख रूप से शामिल होना था!

               बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविशंकर अंगारा जी ने सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की हम सभी वैश्य समाज के सदस्यों को अब साहू, जायसवाल,अग्रहरी, रस्तोगी, कसौधन, मद्धेशिया, अगवाल, स्वर्णकार, मोदनवाल आदि बंद कर केवल वैश्य समाज की बात करनी चाहिए, तभी हमारा समाज पूर्ण रूप से संगठित हो पायेगा!

       इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी मे सबसे पहले अपने वैश्य समाज के बीच जो छोटे-छोटे, दबे कुचले, कमजोर व पिछड़ा तबका है, हमें ऐसे लोगो को पहले जोड़ने की जरूरत है!




बैठक में "हमारा समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री भूपेंद्र अग्रहरी जी " ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और कैसे सुदृढ़ किया जाय इस पर विस्तार से चर्चा किया 









          कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल के पूर्व ही  पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं  ने अपने *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री "रविशंकर अंगारा जी," राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव "श्री भूपेंद्र अग्रहरी जी" एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष "श्री चंद्रभूषण गुप्ता (बबलू) जी" का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।*

            बैठक मे प्रमुख रूप से महराजगंज जिले के मूल निवासी एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री कृष्ण कुमार अग्रहरी,देवरिया जिला के मूल निवासी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र जायसवाल, गाजीपुर जिला के मूल निवासी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद बरनवाल, गोरखपुर जिला के मूल निवासी एवं प्रदेश महामंत्री तथा पूर्वी प्रान्त के प्रभारी श्री विदुर कुमार गुप्ता, महराजगंज के मूल निवासी तथा प्रदेश मंत्री व गोरखपुर (कमिशनरी) जोन के प्रभारी श्री शैलेश वैश्य, जिला गोरखपुर के मूल निवासी एवं गोरखपुर (कमिशनरी) जोन संयोजक इं. श्री संजय कुमार गुप्ता के आलावा श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री अशोक मद्धेशिया, श्री राजू कसौधन,श्री प्रेम चंद्र गुप्ता, श्री अजय जायसवाल, दीपक रंजन सहित सभी जिलों के जिला प्रभारी व सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे!

       बैठक की अध्यक्षता जोन संयोजक इं. श्री संजय कुमार गुप्ता तथा संचालन श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया!

            बैठक के अंत मे पूर्वी प्रान्त के प्रभारी श्री विदुर कुमार गुप्ता ने अपने 

राष्ट्रीय पदाधिकारियो के साथ साथ हर जिलों से आये सभी पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापन के सभी का आभार ब्यक्त किया!

Post a Comment

Previous Post Next Post