Whatsapp ने भारत में बैन किए 45 लाख से ज्यादा अकाउंट...

*Whatsapp ने भारत में बैन किए 45 लाख से ज्यादा अकाउंट...*



 आइडियल इन्डिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण होता है

*अतीत में नफरत भरे भाषणों, गलत सूचना और फर्जी खबरों को लेकर सोशल मीडिया कंपनियों की आलोचना होती रही है*


Whatsapp के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘नवीनतम मासिक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने फरवरी के महीने में 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया।’ किसी भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर के माध्यम से की जाती है। शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एक फरवरी, 2023 से 28 फरवरी, 2023 के बीच 4,597,400 Whatsapp खातों पर प्रतिबंध लगाया गया। इनमें से 1,298,000 खातों को उपयोगकर्ताओं की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही एहतियात के तौर पर प्रतिबंधित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post