भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव ने निकाला विशाल जुलूस



Akhilesh Mishra' Bagi'
मीरजापुर

मीरजापुर जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव के विशाल जुलूस निकाल कर विरोधियों की हवा खराब कर दी । पैदल यात्रा उनके आवास से करीब 5 हजार से अधिक समर्थक शामिल हुए। लोग छतों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चिलचिलाती धूप के बावजूद समर्थकों ने नगर में करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों से चुनाव चिन्ह शंख के लिए वोट मांगा।


भाजपा ने सत्ता के दबाव में जुलूस उठाने का स्थान निर्धारित किया :- निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव के पूर्व निर्धारित तय स्थान से जुलूस निकालना निश्चित था , भाजपा ने भी जुलूस की योजना आनन फानन में उसी स्थान पर तय कर दिया। जिसके कारण निर्दल प्रत्याशी को अपने तय कार्यक्रम के समय मे परिवर्तन करना पड़ा। दोपहर करीब डेढ़ बजे बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का जुलूस निकला। जुलूस में चुनाव चिन्ह शंख का बोर्ड लेकर उमड़े समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जुलूस लालडिग्गी स्थित मनोज श्रीवास्तव आवास से निकलकर गणेशगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर पहुंची। जहा मनोज श्रीवास्तव ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद यात्रा नगर के गणेशगंज सब्जी मंडी, मुकेरी बाजार, टटहाई रोड, तेलियागंज, डंकीनगंज, चिनिहवा इनारा, तुलसी चौक, बीएलजे रोड़, गुड़हट्टी, धुन्धी कटरा, नबालक का तबेला, बसनही बाजार, कोतवाली रोड, घंटाघर, खजांची का चौराहा, आर्य कन्या रोड, गिरधर का चौराहा, बेलतर होते हुए चुनाव कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल मनोज श्रीवास्तव का जगह जगह माल्यार्पण किया गया । ढोल ताशा की धुन के साथ महिलाओं ने भारी संख्या में उपस्थित रही। लाउडस्पीकर पर लग रहे नारे के साथ समर्थकों ने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। जनता में गजब का उत्साह था अपने भविष्य के चेयरमैन के साथ फोटो खिंचवाने की जबरदस्त होड़ लगी थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post