Sanjay Pande Azamgarh
सेठुआपारा से सोमवार को आजमगढ़ जिले में गई बारात में द्वाराचार के समय डीजे की धुन पर थिरकते समय युवक की मौत हो गई। हादसे से हंसी-खुशी का माहौल दुख-दर्द में बदल गया।
गांव से आजमगढ़ जिले के दीदारगंज के डीहपुर में बारात गई थी। गांव का 41 वर्षीय बबलू यादव भी बरात में शामिल होने गया था। जलपान के बाद द्वाराचार के लिए वरयात्रा के समय साथियों संग बबलू भी डीजे की धुन पर डांस कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
बराती आनन-फानन उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। रात में शव घर पहुंचा तो देखते ही स्वजन रोने-बिलखने लगे।

Post a Comment