*बाढ़ से पीड़ित परिवारों को 10 -10 हजार रुपए की मदद मिलेगी: सीएम*



 डॉ अशोक कुमार गुप्ता नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन परिवारों को जिनके घर का पूरा समान बाढ़ के पानी में बह गया है या जिनका काफी नुकसान हुआ है उन परिवारों को ₹10000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है| यमुना के जलस्तर में कमी आने और कई इलाकों से पानी उतरने के बाद अब दिल्ली सरकार का ध्यान बाढ़ प्रभावितों को मदद मुहैया कराने पर है|



बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के बाढ़ प्रभावित 6 जिलों के लोगों के लिए सरकार ने स्कूलों और धर्मशाला में राहत शिविर लगाए हैं| जिसमें खाना पानी और शौचालय की व्यवस्था किए गए हैं| स्थिति सामान्य होते ही हम वहां कैंप लगाएंगे ताकि लोग फिर से अपने जरूरी कामकाज कर सके, बच्चों की किताबें और स्कूली ड्रेस भी पानी में बह गई है जिनको दुबारा किताबें वह स्कूल ड्रेस भी दी जाएगी | दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना और प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की सहायता के लिए ₹10000 की राशि पर्याप्त नहीं है सरकार को सहायता राशि और बढा कर देना चाहिए तथा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए |

Post a Comment

Previous Post Next Post