28 को होगा जो आल इंडियन नेशनल मैराथन दौड़-अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन बिंद्रा बाजार आजमगढ़
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस प्रमुख संपादक आजमगढ़
आजमगढ़ ।अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन बिंद्रा बाजार आजमगढ़ द्वारा आयोजित हो रही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया नेशनल मैराथन दौड़ का आयोजन 28 दिसंबर दिन रविवार समय लगभग 11:00 बजे से शुरू होने वाली महिला पुरुष बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी प्रतिभागी कर रहे हैं यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क आयोजित हो रही है। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में पिछले कई वर्षों से लगातार संगठन द्वारा मैराथन और खेल का आयोजन किया जाता है ।
संगठन लगातार अपने संस्थान के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सामाज में अनेकों कार्य कर रही है कोई खेल जगत में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए महिला पुरुष और बालक वर्ग क्रमशः 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग 2 किलोमीटर महिला वर्ग और 1 किलोमीटर बालक वर्ग का आयोजन किया जा रहा है ।जो बिंद्रा बाजार लिंक मार्ग पर होगा जिसमें प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों धावक प्रतिभा कर रहे हैं कार्यक्रम के आयोजक और संस्थान की प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया ,पोस्टर और ग्रुप के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जा रहा
ताकि अधिक से अधिक लोगो का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क हो सके टीम के सैकड़ो लोग वालंटियर के रूप में लगे हुए हैं मुख्य रूप से पुनीत पाठक लकी श्रीवास्तव पवनअस्थाना शेख अली रवि चौहान प्रिंस कुमार देवेश उपाध्याय वीरेंद्र मौर्य नितिन शर्मा जयप्रकाश राहुल पांडे प्रमोद सेठ संतोष मद्धेशिया अरुण सेठ पवन शर्मा आजाद सिंह मुकेश ठठेरा आशीष सेठ बृजेश मोदनवाल अनुराग मोदनवाल राकेश सरोज अंकित सेठ आतिश सेठ योगेश्वर मोदनवाल शिवम ठठेरा समेत सैकड़ो की संख्या में सदस्य दिन रात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं । इसी क्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार कवि संजय कुमार सरस ने अंबिका सेवा संस्थान द्वारा होने वाली नेशनल मैराथन दौड़ की सराहना किया और इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले पुरुष महिला बालकों के उज्जवल भविष्य की कामना किया




Post a Comment