जौनपुर मछलीशहर 4 लाख रूपये के गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार



जौनपुर

 मछलीशहर थाने की पुलिस को बुधवार की भोर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घेराबंदी करके पांच तस्करो को कट्टा कारतूस और चार लाख रूपये के गांजा के साथ गिरफ्तार करने का दावा की है। पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दरम्यान तस्करो ने पुलिस पार्टी पर गोलियां भी दागी थी लेकिन संयोग से गोली किसी जवान को नही लगी। 



पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी डा0 अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज भोर में प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ रात गस्त कर रहे थे इसी बीच मुखबिर की सूचना कि कुछ व्यक्ति खाखोपुर बाजार बटनहीत मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े है, जिनमें सभी के पास झोला है, कि इस सूचना पर पुलिसबल मुखबिर की निशादेही पर संदिग्ध व्यक्तियों के पास जैसे ही पहुँची, तो पुलिस को आता देखकर पाँचो बदमाश अपने हाथों में लिए झोलों को सम्भालते हुए भागने लगे तथा पुलिस पर लक्ष्य करके फायर किये संयोगवश बुलेट किसी को नही लगी । जिस पर मौका मिलते ही पुलिस बल पाँचो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर धर दबोचे, और पकड़े गये व्यक्तियों कि नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो पुलिस पर फायर करने वाले अभियुक्त शिवराम उर्फ सोनू के पास से तमन्चा व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ पाँचो अभियुक्तों के पास से झोलों में अवैध गांजा तथा अवैध गाँजे की विक्री से मिले नकद पैसे मिले । बरामद गांजा का वनज 14 किलो है तथा बाजार में इसकी कीमत चार लाख रूपये है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post