दुराचार के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Ejaz Ahamad

 जौनपुर

 जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज गांव के चौरा माई मंदिर के पास बुधवार को पुलिस ने दुराचार के दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मिली सूचना लर थाना प्रभारी रामसरिख गौत्तम ने मातहतों को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया जहां पुलिस को दोनों वांछित आरोपी दुर्गा प्रसाद निषाद उर्फ रवि पुत्र अमर बहादुर निषाद तथा गोविंद चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान निवासी अभेरवा हौज को गिरफ्तार कर लिया। धारा 363, 366, 504, 376/12 बी पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post