नगर को गड्ढा मुक्त करने के लिये व्यापार मण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट से सौंपा ज्ञापन


Dharmendra Seth              

जौनपुर



 नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह से मुलाकात करके एक ज्ञापन देकर सीवर लाइन, जल निगम सहित अन्य विभाग द्वारा जगह-जगह शहर में किये गये गड्ढे को अभिलम्ब कार्य सम्पूर्ण कर गड्ढे को बन्द करने की मांग किया। बारिश के मौसम और आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर के महत्वपूर्ण रोड और चौराहे पर पुराने किए गए गड्ढे का कार्य संपूर्ण हो जाने के बाद ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नए गड्ढे कुछ दिन बाद खोदे जायं, ताकि व्यापारियों के साथ सामान्य जनता को किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल के मांगों को अवश्य ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देशित करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री मनोज साहू, सतीश अग्रहरी, संतोष साहू, हफीज शाह, संजीव यादव, डी.के. अग्रहरी, संजय जाडवानी, शाहिद मंसूरी, अरविंद जायसवाल, विमल भोजवाल, प्रदीप सिंह, सरदार रंजीत सिंह, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, मो. अजीम, अनिल वर्मा, संजय साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post